दिल्ली सियासत: दिल्ली में कितने लोगों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ? देवेंद्र यादव ने खड़े किए सवाल, बीजेपी पर कसा तंज

दिल्ली में कितने लोगों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ?  देवेंद्र यादव ने खड़े किए सवाल, बीजेपी पर कसा तंज
  • आयुष्मान कार्ड को लेकर सियासत शुरू
  • देवेंद्र यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार (6 अप्रैल) को आयुष्मान भारत योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि दिल्ली के हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों, स्टाफ और नर्सों की कमी है। ऑपरेशन थियेटर बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में करीब चार लाख से ज्यादा बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है। ऐसे में सिर्फ 1 लाख कार्ड बनवाना पर्याप्त नहीं है।

बीजेपी पर कड़ा प्रहार

देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। ऑपरेशन थियेटर बंद पड़े हैं, दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। जांच सुविधाएं भी लगभग न के बराबर हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए अस्पतालों की हालत आम आदमी पार्टी की नाकामी की वजह से और बदतर हो गई है। अब भाजपा सरकार को इस दिशा में भी ठोस कदम उठाने चाहिए।

देवेंद्र यादव ने उठाए सल

देवेंद्र यादव ने दिल्ली में 1 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने के टारगेट को ‘भ्रम फैलाने वाला’ बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 4 लाख से अधिक लोग 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। ऐसे में मात्र एक लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य बेहद अपर्याप्त है। अगर सरकार 60 वर्ष की आयु वालों को भी योजना में शामिल करती है, तो संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 3 करोड़ आबादी में अगर दस परसेंट लोग भी मेडिकल कवर के लिए आवेदन करेंगे, तो करीब 30 लाख लोगों के इलाज का भार सरकार कैसे उठाएगी?

Created On :   6 April 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story