लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी के मुस्लिमों को संपत्ति बांटने वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'लंबी लंबी फेंकते हैं प्रधानमंत्री'
- पीएम मोदी पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
- पीएम के मुस्लिमों को संपत्ति बांटने वाले बयान पर साधा निशाना
- ओवैसी ने कहा- 'लंबी लंबी फेंकते हैं प्रधनमंत्री'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। बिहार के डगरुआ में सोमवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री मोदी का भाषण हुआ था। पीएम ने कहा कि मुस्लिम बहुत बच्चे पैदा करते हैं और वे घुसपैठिए हैं।' ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी लंब-लंबी फेंकते हैं। हमारा फर्टिलिटी रेट कम हुआ है। आपके प्रधानमंत्री मोदी छह भाई हैं। अमित शाह की कई बहने हैं। रविशंकर प्रसाद सात भाई हैं।'
ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी आपने हमें कैसे घुसपैठिया कह दिया? आप देश को तोड़ने और कमजोर करने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी तुम कितना झूठ बोलोगे? अरब और दुबई जाकर कहते हैं 'या हबीबी' (प्रिय के संदर्भ में) पर मोदी भारत के मुसलमानों को कमजोर के तौर पर देखना चाहते हैं।'
'यह देश हमारा है और हम किसी के गुलाम नहीं'
असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, 'यहां एनडीए से मास्टर मुजाहिद आलम जेडीयू उम्मीदवार हैं। वह जीत गए तो पीएम मोदी के इशारे पर नाचेगा। आप उसे मत जिताना। साल 2002 में गुजरात में दंगा हुआ। नरेंद्र मोदी तब वहां के सीएम थे लेकिन आज भी गुजरात में मुस्लिम हैं। वे लोग डरे नहीं हैं। यह देश हमारा भी है और हम किसी के गुलाम नहीं हैं।'
किस बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी?
हाल ही में राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था, 'पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। यानी ये संपत्ति इकट्ठा करने के बाद किसे बांटेंगे? ये उन्हें बांटेंगे, जिनके बच्चे अधिक हैं। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाए। क्या आपको ये मंजूर है?'
Created On :   22 April 2024 9:22 PM IST