दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पटपड़गंज सीट से अवध ओझा की दावेदारी को लेकर AAP का तोड़! अरविंद केजरीवाल ने किया क्लियर

पटपड़गंज सीट से अवध ओझा की दावेदारी को लेकर AAP का तोड़! अरविंद केजरीवाल ने किया क्लियर
  • दिल्ली में 5 फरवरी को होने है विधानसभा चुनाव
  • आप उम्मीदवार अवध ओझा पर उठ रहे सवाल
  • अरविंद केजीरवाल ने दी बड़ी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज सीट से शिक्षक से नेता बने अवध ओझा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा। यूपी के ग्रेटर नोएडा से उनका वोट पटपड़गंज सीट पर ट्रांसफर किया जाएगा। माना जा रहा है कि ऐसे करके आप ने पटपड़गंज सीट से अवध ओझा की उम्मीदवारी पर उठ रहे सवालों रोकने की कोशिश की है। चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की सीएम आतिशी, पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

अवध ओझा ने कहा, "समस्या सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सात तारीख की डेट को रिवर्ट करके छह कर दिया था। अब उन्होंने उसे वापस ले लिया। एकदम संतुष्ट हैं। 15 जनवरी को मैं नामांकन दाखिल करूंगा। कल मुझे मेरा वोटर कार्ड मिलेगा और मैं परसों नामांकन भरूंगा। इस दौरान उन्होंने मीडिया के इस सवाल पर कि कहीं कोई चूक हो गई थी। इस पर उन्होंने कहा, "कहीं कोई चूक नहीं हुई थी। लास्ट डेट में हमारी आदत है फॉर्म भरने की।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वो अपना नॉमिनेशन कर पाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया कि कैसे पिछले 15 दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सांसदों के यहां 30-30, 40-40 एप्लीकेशन वोट बनने के लिए डाली गई हैं। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा। एक-एक वोट की जांच की जाएगी।"

चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे आप के दिग्गज

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "नई दिल्ली में खुलेआम उनका कैंडिडेट चादर बांट रहा है। कल किदवई नगर में चादरें बंटी हैं। एक और कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं। एक और कॉलोनी में जैकेट्स बांटी गई हैं। पैसे और चश्मे बांटे जा रहे हैं। इस पर उन्होंने (चुनाव आयोग) ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है वो ये कह रही है कि कुछ नहीं हो रहा है। हमने कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोकल डीएम मिला हुआ है। पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है कि चादरें बंट रही हैं लेकिन डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है। हमने आज फिर से अपील की है कि डीएम को सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।"

Created On :   13 Jan 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story