कृषि कानून पर अरविंद केजरीवाल: शिवराज चौहान की चिट्ठी पर दिल्ली सियासत हो गई तेज, केजरीवाल भड़के, बीजेपी पर साधा निशाना

शिवराज चौहान की चिट्ठी पर दिल्ली सियासत हो गई तेज, केजरीवाल भड़के, बीजेपी पर साधा निशाना
  • शिवराज सिंह ने लिखी दिल्ली सीएम आतिशी को चिट्ठी
  • दिल्ली सियासत गर्माई
  • केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा तेज भड़की हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, पंजाब में किसान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। इनकी मांगे वही हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी। लेकिन अब तक लागू नहीं की गई है।

शिवराज सिंह ने लिखी थी चिट्ठी

शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, आप की सरकार किसानों के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में कोई भी संवेदना नहीं है। दस साल से दिल्ली में आप की सरकार है। लेकिन पूर्व सीएम केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है।

केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार

शिवराज सिंह की चिट्ठी का जवाब दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दिया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि, "पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगे हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी लेकिन अब तक लागू नहीं की गई हैं।"

केजरीवाल ने आगे लिखा है कि, "बीजेपी सरकार अब अपने वादों से मुकर गई है। बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही है। उनसे बात तो करो, हमारे ही देश के किसान हैं। बीजेपी को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है? किसी से बात भी क्यों नहीं करते हैं?"

बीजेपी पर केजरीवाल ने कसा तंज

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "देशभर के किसानों की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जो तीन काले कानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से वापिस लिए थे, उन्हें "पालिसी" कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है। इस पालिसी की कॉपी उनके विचार जानने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों को भेजी है।"

Created On :   2 Jan 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story