अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जम्मू-कश्मीर, कठुआ में पहुंचे बीएसएफ चौकी, शहीदों के परिजनों से मुलाकात

- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जम्मू-कश्मीर
- बीएसएफ की चौकी विनय ले जाया गया
- शहीदों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए हैं। अमित शाह ने कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की एक चौकी का भी दौरा किया है। कठुआ में कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, अमित शाह दोपहर में कठुआ के हीरानगर सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए थे और इसके बाद ही वो बीएसएफ की चौकी गए थे।
किसने किया गृह मंत्री का स्वागत?
मंत्री अमित शाह ने बताया है कि, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ में जम्मू-फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद और जम्मू की क्षेत्र पुलिस के महानिदेशक भीम सेन टूटी के साथ कई और भी सीनियर अधिकारियों ने मिलकर अमित शाह का स्वागत किया था।
मंत्री ने की बैठक
मंत्री अमित शाह ने जम्मू पहुंचने के बाद बीजेपी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बीजेपी मुख्यालय में दो घंटे तक बैठक के बाद ही अमित शाह ने बताया था कि उन्होंने बीजेपी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ मेंबर्स के साथ बैठक की थी। शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी।
जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी
अधिकारियों की तरफ से जानकारी मिली है कि, शाह के दौरे के समय पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहेंगे। पुलिस के सा अन्य सुरक्षा बलों की तरफ से हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से घुसपैठ करके आए हुए पांच आतंकवादियों के गुट से भिड़ंत होने के बाद से ही एरिया हाइ अलर्ट पर चल रहा है। साथ ही जांच भी लगातार जारी है। बता दें, जिले में 27 मार्च को दो दिन तक भीषण मुठभेड़ चली थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।
शहीदों के परिजनों से मुलाकात
अमित शाह जम्मू के राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। साथ ही अनुकंपा के आधार पर ही कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी देंगे । बता दें, बीते साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद ही अमित शाह का ये पहला दौरा है।
Created On :   7 April 2025 6:46 PM IST