सपा मुखिया की प्रतिक्रिया: विधानसभा से सस्पेंड होने के बाद अखिलेश ने किया अबू आजमी का समर्थन, कहा- निलंबन विचारधारा से प्रभावित

विधानसभा से सस्पेंड होने के बाद अखिलेश ने किया अबू आजमी का समर्थन, कहा- निलंबन विचारधारा से प्रभावित
  • अखिलेश यादव ने किया अबू आजमी का समर्थन
  • बीजेपी को घेरा
  • आजमी हुए विधानसभा से सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी को विधानसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर विचारधारा के चलते किसी को निलंबित किया जाने लगा तो स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर होगा? इसी के साथ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को घेरे में लेते हुए कहा कि आजाद ख्याल कहें आज का, नहीं चाहिए भाजपा। आपको बता दें कि, बुधवार (5 मार्च) को अबू आजमी ने 3 मार्च को औरंगजेब की तारीफ की थी जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज आबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की भी की थी।

अखिलेश यादव का रिएक्शन

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अबू आजमी को विधानसभा से सस्पेंड किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखैफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।

बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करसते हुए कहा कि आजाद ख्याल कहें आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

अबू आजमी ने मांगी थी मांफी

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष आजमी ने मंगलवार (4 मार्च) को अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है। लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।

Created On :   5 March 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story