महाराष्ट्र सियासत: क्या गिले शिकवे मिटाकर चाचा शरद पवार के साथ आएंगे अजित पवार? मां आशाताई के बयान से अटकलों का बाजार गर्म
- क्या अजित पवार और शरद पवार आएंगे साथ?
- चाचा भतीजे में गिले शिकवे होंगे दूर
- अजित पवार की मां ने के बयान से अटकलें तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बंपर जीत दर्ज करके सत्ता में बरकरार रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार चलाई जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में सूबे में चाचा भतीजे को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया है। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित और शरद पवार के बीच जल्द ही सुलह हो सकती है। पवार के एनसीपी और शरद पवार की एनसीपी एक साथ आ सकते हैं। दरअसल, इस बारे में अजित पवार की माता आशाताई के बयान से चाचा भतीजे के बाद एक साथ आने की चर्चाएं तेज हो गई है।
अजित पवार की माता के बयान से अटकलें तेज
नए साल के अवसर पर आशाताई ने पवार परिवार के एक साथ आने की बात का जिक्र किया था। दरअसल, साल 2025 के पहले दिन डिप्टी सीएम अजित पवार की माता ने पंढरपूर में भगवान विठ्ठल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने चाचा (शरद पवार) और भतीजे (अजित पवार) के एक साथ आने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी। इस वाकया के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पवार परिवार में आई दरार दूर हो जाएगी।
महायुति में शामिल हुए थे अजित पवार
मालूम हो कि पिछले साल अजित पवार ने शरद पवार की पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। फिर अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया था। इसके बाद उनकी पार्टी को कानूनी मान्यता भी मिल गई थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव में अजित की पार्टी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। जबकि शरद पवार की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। फिर महायुति सरकार में अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
बीते दिसंबर शरद पवार के जन्मदिन के अवसर पर डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके भतीजे अजित पवार ने उन्हें बधाई दी थी। शरद पवार के जन्मदिन समारोह के दौरान उनके साथ उनका परिवार समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। इसके बाद से ही सूबे की सियासत में अजित और शरद पवार के एक साथ आने की अटकलें लगाई जा रही थी। वैसे राजनीति अटकलों पर चलती है। शरद पवार के जन्मदिन के लिए जाना औ अजित पवार की माता का चाचा भतीजे के साथ आने की इच्छा जताना से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं।
Created On :   2 Jan 2025 1:22 AM IST