महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: 'आप अपनी CM की कुर्सी...', प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने मजाकिया अंदाज में किसे कही ये बात

- महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र
- महायुति सरकार ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
- एकनाथ शिंदे ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सोमवार यानी कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने विपक्ष को हाई टी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया।
देवेंद्र फडणवीस को लेकर कही ये बात
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माजिकया अंदाज में बयान दिया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और मैंने कुर्सी (सीएम और डीसीएम पद) की अदलबदली की है पर अजीत पवार की कुर्सी (उपमुख्यमंत्री पद) फिक्स है। जिसपर ठहाके लगने लगे। फिर अजीत पवार ने कहा कि आप आपकी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए तो मैं क्या करूं। फिर शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि सीएम और मेरे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं, इतनी गर्मी में सब कुल कुल है। आप कितनी भी ब्रेकिंग करो हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा। इसके अलावा सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, " कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने हमें 9 पन्नों का पत्र दिया है। विपक्ष की स्थिति 'हम आपके हैं कौन?' वाली है, 'हम साथ-साथ हैं' वाली नहीं। उन्हें धाराप्रवाह बातचीत का मौका मिला, लेकिन वे 'चहापन' (बजट सत्र से पहले नाश्ता बैठक) में शामिल नहीं हुए। उन्होंने हमें जो पत्र दिया है, वह केवल अखबारों के लेखों पर आधारित है। हम विपक्ष को सदन में बोलने के लिए लंबा समय देंगे।"
अजित पवार ने बजट सत्र पर दिया बयान
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, "बजट सत्र से पहले आज विपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ। विपक्ष ने हमें एक पत्र भेजा है। हम निश्चित रूप से इस सत्र को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करेंगे।" उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह हमारी सरकार का दूसरा सत्र है। केवल हमने (देवेंद्र फडणवीस और मैंने) भूमिकाएं बदली हैं। लेकिन हां, अजीत दादा की भूमिका स्थिर है। हमने कई परियोजनाएं शुरू की हैं जिन्हें एमवीए सरकार ने रोक दिया था। अजीत दादा महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे।"
Created On :   3 March 2025 12:12 AM IST