Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा के समर्थन में आए असुदद्दीन ओवैसी, क्लब में तोड़फोड़ करने पर शिंदे गुट की शिवसेना पर बोला हमला

कुणाल कामरा के समर्थन में आए असुदद्दीन ओवैसी, क्लब में तोड़फोड़ करने पर शिंदे गुट की शिवसेना पर बोला हमला
  • कुणाल कामरा के जोक पर सियासी बवाल
  • स्टैंडअप कॉमेडियन के समर्थन में उतरे ओवैसी
  • शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरे के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जोक करने का विवाद गरमाता जा रहा है। इस बीच एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने स्टैंडअप कॉमेडियन के मुंबई स्थित क्लब में तोड़फोड़ होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाए जाने पर नाराजागी जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। उन्होंने नागपुर हिंसा को लेकर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए नागपुर नगर निगम (NMC) ने आरोप मात्र के आधार पर बुलडोजर चला दिया, जो असंवैधानिक है।

नागपुर हिंसा में बुलडोजर एक्शन का किया विरोध

औवैसी ने कहा, "अगर कार्रवाई करनी थी तो अदालत में सबूत पेश कर सजा दिलवाते, उनके घरवालों का क्या दोष? शिंदे सेना के गुंडों ने कुणाल कामरा के मजाक से आहत होकर उनके कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी, क्या फडणवीस उन पर भी बुलडोजर चलवाएंगे?" उन्होंने आगे कहा, "हमारे रसूल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करने वाले 'संस्कारी' बाबा के घर पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन एक चुटकुले से पूरा प्रशासन कुणाल कामरा पर टूट पड़ा।"

बता दें, नागपुर नगर निगम (NMC) ने सोमवार सुबह 10 बजे यशोधरा नगर और महल क्षेत्र में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने फहीम खान की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्रवाई पर आपत्ति जताई। कोर्ट ने कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण और चयनात्मक बताय। इस कार्रवाई के लिए कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि, नगर निगम केवल 24 घंटे का नोटिस देकर कार्रवाई कर पाया। इसके बाद बिजली आपूर्ति भी काट दी गई।

कुणाल कामरा के 'गद्दार' वाले बयान पर बवाल

बता दें, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दार कहा। इस बयान से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जाकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने कुणाल कामरा को कड़ी चेतावनी भी दी।

Created On :   25 March 2025 2:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story