नागपुर हिंसा: 'तुम्हारे मंत्री मुसलमानों के खिलाफ...', औरंगजेब कब्र विवाद से लेकर यूपी के नेजा मेले पर आगबबूला हुए असदुद्दीन ओवैसी

तुम्हारे मंत्री मुसलमानों के खिलाफ..., औरंगजेब कब्र विवाद से लेकर यूपी के नेजा मेले पर आगबबूला हुए असदुद्दीन ओवैसी
  • औरंगेजब मामले पर सियासी बवाल जारी
  • महाराष्ट्र सरकार पर भड़के असुदद्दीन ओवैसी
  • कई मुद्दों को लेकर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुगल बादशाह औरंगजेब पर विवाद से नागपुर में सुलगी हिंसा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार की आलोचना की और उसके मंत्रियों पर सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया। ओवैसी रमजान जलसा यौम-उल-कुरान जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय कदम क्यों नहीं उठाए।

ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई लताड़

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "डरने घबराने की जरूरत नहीं है। कोई बोल रहा है कब्र तोड़ देंगे। आज तुम इख़्तेदार के नशे में आकर बकवास बक रहे हो। नफरत दिखा रहे हो। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उसके मंत्री बोलते हैं गड़बड़ हुई तो पिक्चर की वजह से। तो फिर तुम लोग क्या कर रहे थे? नागपुर तुम्हारा ही शहर है न। क्या किया इन लोगों ने। कुरान की आयत वाली चादर को जला दिया। दोपहर में कंप्लेन दिया गया कि एक्शन लो। ज़ाहिर है बाद में हिंसा हुई। जिसका हम खंडन करते हैं।"

उन्होंने कहा, "पुलिस आपकी इंटेलिजेंस फेलियर आपका। लॉ एंड खराब हो रहा है तो तुम्हारी वजह से हो रहा है। तुम्हारे मंत्री मुसलमानों के ख़िलाफ़ बकवास करके मंत्री बने हैं। लॉ एंड ऑर्डर से देश चलेगा या तुम्हारी मनमानी से चलेगा। जिसकी लाठी उसकी भैंस से देश चलेगा या संविधान से चलेगा।"

औरंगजेब विवाद पर भी दिया बयान

आईएमआईएम चीफ ने आगे कहा, "जिस बादशाह के बारे में जो बोल रहे हैं उसकी कब्र पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते छत्रपति साहूजी गए थे। गांधी ने इस मुगल बादशाह के बारे में क्या कहा था देख लो पढ़ लो। आप तोड़ने के लिए आए या जोड़ने के लिए।"

उन्होंने कहा, "मुल्क में बेरोज़गारी है, पीने का पानी नहीं है, लोग बीमार पड़ रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रहीं और चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा पर 300 साल पुरानी बात करनी है। मैं एक बात कहता हूं अपने हिम्मत को बुलंद रखिए डरने घबराने की ज़रूरत नहीं। जम्हूरियत के दायरे में हम लड़ते रहेंगे। तुम आज हो कल नहीं रहोगे। जब इतिहास लिखा जाएगा तो तुम्हें ज़ालिम कहा जाएगा।"

हैदराबाद के सांसद ने कहा, "जालिम इसरायल ने फिर से बमबारी शुरू कर दी और फिलिस्तीनियों के कत्ल पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे। तीन घंटे के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन पर एक शब्द नहीं बोला। मोदी सरकार जो वक़्फ़ का क़ानून ला रही है, उसका मकसद है मस्जिदों को कब्रिस्तानों को छीन लो। गैर मुस्लिमों को वक़्फ़ में बिठाना इसका मकसद है। ऐसा कहा जा रहा हैकि ईद के बाद इस बिल को लाया जाएगा. यूनिफार्म सिविल कोड भी अब बनाना चाहते हैं।"

Created On :   21 March 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story