18वीं लोकसभा: ओम बिरला की जीत के बाद अखिलेश यादव ने बधाई तो दी, पर याद दिला दी ये जरूरी बात

ओम बिरला की जीत के बाद अखिलेश यादव ने बधाई तो दी, पर याद दिला दी ये जरूरी बात
  • एक बार फिर स्पीकर बने ओम बिरला
  • पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
  • अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए कोटा से सांसद ओम बिरला को स्पीकर चुन लिया गया है। ध्वनि मत से जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदन के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को अपने भाषण के जरिए बधाई दी। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने स्पीकर के चुनाव के बाद अपने पहले भाषण में उत्तर प्रदेश की विधानसभा को याद किया। स्पीकर ओम बिरला से अखिलेश यादव ने कहा- मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं। उस सदन की कुर्सी बहुत बड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप सत्ता पक्ष की विपक्ष का भी सम्मान करेंगे। हमें अपनी बात को सदन में रखने का मौका देंगे।

स्पीकर को दी शुभकामनाएं

अखिलेश यादव ने आगे कहा- लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उम्मीद है कि लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है। किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई नहीं जानी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा- जिस पद पर आप बैठे हैं उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी से मौका देंगे।

अखिलेश यादव ने स्पीकर से की अपील

सपा नेता ने आगे कहा- निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही दोबारा निष्कासन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए। अखिलेश ने कहा- आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है। आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘आपके इशारे पर सदन चलना चाहिए। इसका उलटा नहीं होना चाहिए। हम आपके हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं।

Created On :   26 Jun 2024 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story