राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद विधानसभा, राज्यसभा व लोकसभा सबमें हमारा हिस्सा: सीएम भगवंत मान
शनिवार को दिल्ली में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा में हमारे 92 विधायक और दिल्ली विधानसभा में 63 विधायक हैं। इसके अलावा गुजरात विधानसभा में 5 और गोवा विधानसभा में 2 विधायक हैं। साथ ही राज्यसभा में 10 सांसद और लोकसभा में आज से एक सांसद है। राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं है, जिसमें हमारा हिस्सा न हो। आम आदमी पार्टी के वालंटियर घर से निकलकर और अपनी जेब से खर्च करके काम करते हैं, यह उनकी जीत है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को बहुत समय दिया, यह उनकी जीत है।
लोकसभा की जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा शनिवार को आया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की करीब 14 माह पहले बनी सरकार के कामों पर लोगों ने मुहर लगाई है। सीएम ने कहा कि हम धर्म और जाति की राजनीति नहीं करते हैं। हम चुनावों के दौरान पंजाब में बनाए गए 580 मोहल्ला क्लीनिकों को गिना रहे थे। स्कूल ऑफ एमिनेंस, जीरो बिजली के बिल, इंफ्रास्ट्रक्च र के नाम पर वोट मांग रहे थे। हम व्यापारी, किसान, मजदूरों की भलाई की बात कर रहे थे। यह अच्छे संकेत है कि लोग सकारात्मक राजनीति को पसंद कर रहे हैं। इसकी शुरूआत दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से हुई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो काफिला रामलीला मैदान से शुरू किया था, वह आज राष्ट्रीय पार्टी के रूप में बहुत बड़ा बन गया है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जिन लोगों ने हमें मान सम्मान दिया, हम उनके आभारी हैं। जिन्होंने हमें गालियां और आपत्तिजनक टिप्पणियां की, हम चाहते हैं कि उनका भी जीवन बेहतर बने। उनको पता चल गया होगा कि गलत आरोपों पर कोई ध्यान नहीं देता है। लोग चाहते हैं कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले। उनके बिजली के बिल फ्री हो जाएं और बुजुर्गों को मुफ्त अच्छा इलाज मिले। शायद आने वाले दिनों में जो भटके हुए लोग हैं, वह शायद अपनी लाइन को बदल लें। एक दूसरे पर कीचड़ फेंकने की राजनीति के बजाए, हमें विकास की बातें करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब में जब 92 सीट जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुझे मुख्यमंत्री का दायित्व दिया था, तब भी मैंने यही कहा था कि जीतने के बाद अहंकार नहीं करना है। हमारी जिम्मेदारी बड़ी है। इसलिए और मेहनत से काम करना है। जालंधर के लोगों ने इतना भरोसा किया है तो हमें और जिम्मेदारी से काम करना होगा। जालंधर सहित सभी शहरों को चमकाकर देश में पंजाब को नंबर वन बनाना है। जालंधर में जीत के बाद हमारा हौंसला बहुत बढ़ गया है। क्योंकि जब हम प्रचार करने जाते थे तो लोगों को कहते थे कि 11 महीने बाद 2024 में फिर चुनाव होगा। इन दिनों के भीतर हम इतना काम करेंगे कि हाथ जोड़कर वोट न मांगने पड़ें। अगली बार हमारे कामों के आधार पर वोट मिल जाएं। अब जालंधर की आवाज लोकसभा में पंजाब की आवाज बनकर गुंजेगी। बीजेपी, अकाली दल, बीएसपी कांग्रेस सब इकट्ठे होकर चुनाव लड़े थे। बस इनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस ही अलग-अलग होती थी। इसके बावजूद करीब 60 हजार वोटों से जीते हैं। लोगों ने इन सबको नकार दिया और आम आदमी पार्टी के कामों पर मुहर लगाई है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2023 5:46 PM IST