महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: गोवा पुलिस ने सपा विधायक अबू आजमी के बेटे को हिरासत में लिया फिर छोड़ा, मारपीट और झगड़े मामले में दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

- सपा विधायक अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ी
- फरहान आजमी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी पर एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, गोवा के कैंडोलिम में न्यूटन सुपर मार्केट में सार्वजनिक रूप से मारपीट और झगड़े के मामले में पुलिस ने फरहान आजमी के खिलाफ कार्रवाई की है। इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस ने खबर पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, इस मामले के बाद गोवा पुलिस ने फरहान आजमी को हिरासत में ले लिया है। बता दें, महाराष्ट्र में अबू आजमी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों को मौके देने के बाद शिकायत दर्ज कराने और मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया।
यह भी पढ़े -ओला के भाविश ने की वर्क कल्चर पर मस्क की नकल, कर्मचारियों से मांगा वीकली अपडेट
थोड़ी देर में हुए रिहा
गोवा पुलिस ने अबू फरहान आजमी को कुछ ही देर बाद रिहा कर दिया। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने दो स्थानीय लोगों के साथ अबू फरहान आजमी के वाहन चलाने के तरीके पर हुए विवाद में उन्हें हिरासत में लिया था।
इसके बाद मंगलवार को कैलगुं पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। बीएनएसएस की धारा 35 के तहत नोटिस जारी होने के बाद चारों को थोड़ी देर में रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़े -साउथ इंडियन फिल्म में डेब्यू को तैयार क्रिकेटर डेविड वार्नर, ‘रॉबिनहुड’ में करेंगे कैमियो
जानें पूरा मामला
इस मामले के बारे में पुलिस ने मीडिया से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि कैंडोलिम में न्यूटन सुपर मार्केट के पास लड़ाई के बारे में पणजी के पुलिस नियंत्रण कक्ष में सोमवार को रात 11.12 बजे एक फोन कॉल आया। इसके बाद पुलिस पहुंची।
पुलिस ने बताया कि आजमी मर्सिडीज एसयूवी में जा रहे थे और जब वे सुपरमार्केट के पास मुड़े, तो उनके पीछे एक गाड़ी में सवार दो स्थानीय लोगों ने आजमी से बहस की। उनका दावा था कि लेन बदलते समय उनकी कार ने बिना इंडिकेटर का इस्तेमाल किए मोड़ लिया।
बहस के दौरान ही दोनों लोगों के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोगों का एक समूह वहां आ गया। उन्होंने आजमी और उनके ड्राइवर को कार से बाहर निकलने को कहा। मालूम हो कि, हाल ही में अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान से सियासी बखेड़ा देखने को मिल रहा है। इसके बाद समाजवादी पार्टी पर सत्ता पक्ष जमकर हमलावर है। इस संबंध में उनके खिलाफ महाराष्ट्र में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई।
Created On :   4 March 2025 7:22 PM IST