Delhi Politics: कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान? जिसके साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने से मुश्किलों में घिरे आप विधायक नरेश बाल्यान
- जबरन वसूली मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार
- पूछताछ में सहयोग न करने पर पुलिस ने लिया एक्शन
- गैंगस्टर सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को जबरन वसूली केस में आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया है। बाल्यान का कुख्यात गैंगस्टर बाल्यान के साथ ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया। इस ऑडियो क्लिप में आप विधायक वसूली से जुड़ी बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बाल्यान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे इस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस बाल्यान से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस बाल्यान को कोर्ट में पेश कर उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
बीजेपी ने लगाया आरोप
इससे पहले बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बालियान का कथित ऑडियो क्लिप शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'नरेश बाल्यान का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल वायरल, जिसमें वे दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली में जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहे हैं और फिर खराब कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार के दलदल में तब्दील कर दिया है। आप विधायक नरेश बाल्यान के करीबी सहयोगी का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल भी अब सार्वजनिक हो गया है।'
बीजेपी का आरोप है कि नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच संबंध है। पार्टी ने ऑडियो क्लिप के आधार पर आरोप लगाया कि आप विधायक ने गैंगस्टर से व्यापारियों से फिरौती को लेकर बातचीत की। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू कौन है?
व्यापारियों से करता है जबरन वसूली
कपिल सांगवान दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल लंदन में रहता है। वह दिल्ली-एनसीआर के व्यापारियों से जबरन वसूली करता है। यहां तक कि उसकी डिमांड न पूरी करने पर वह कई व्यापारियों को अपने गुर्गों से मरवा भी चुका है। सांगवान ही साल 2023 में दिल्ली के उत्तम नगर में हुई बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला के मर्डर का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा उसने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में इसी साल राजनेता नफे सिंह की हत्या भी कराई थी।
दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले सांगवान पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह दिल्ली जेल में 5 तक बंद भी रहा है।
Created On :   1 Dec 2024 10:40 AM IST