सुरक्षा: उत्तर प्रदेश के संभल में स्कूली बच्चों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के संभल में स्कूली बच्चों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

संभल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान स्कूल के प्रबंधक और छात्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को उसकी हद याद दिलाई जाए।

स्कूल के प्रबंधक सैयद असलम ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमारे बच्चों ने मोमबत्तियां जलाई हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए। अब उसने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं।”

हमले की निंदा करते हुए सैयद असलम ने कहा कि पड़ोसी मुल्क में भुखमरी जैसे हालात हैं। आलम यह है कि लोग रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं। इसी को देखते हुए पाकिस्तान अब हिंदुस्तान में इस तरह के हमले करके यहां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई पैदा करना चाहता है, ताकि यहां के विकास को ठप किया जा सके।

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान इस तरह के हमले कराकर हिंदुस्तान में राजनीतिक अस्थिरता लाना चाहता है और यहां रहने वाले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना चाहता है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस संवेदनशील समय में हम एकजुट होकर पाकिस्तान को इस हमले का माकूल जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सोच रहा है कि वह इस तरह के हमले करवाकर यहां समुदायों के बीच में नफरत पैदा करने में सफल रहेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है। ऐसे समय में हम एकजुट होकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को अब उसी की भाषा में जवाब देने का वक्त आ चुका है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है। अगर वे लोग मुसलमान होते तो ऐसी हरकत न करते।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर हमारी तरफ आंख उठाने की जुर्रत करेगा, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस समय में हमारे देश के हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी एकजुट हैं। हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता।

छात्र मोहम्मत अरहान ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने ये मोमबत्तियां जलाई हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story