राजनीति: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में संस्कार भारती ने अगरतला में किया मौन प्रदर्शन

अगरतला, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। संस्कार भारती की त्रिपुरा इकाई ने बुधवार को अगरतला के ऐतिहासिक उज्जयंत पैलेस के बाहर एक मौन विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले के विरोध में था।
उज्जयंत पैलेस के बाहर आयोजित इस मौन प्रदर्शन में स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और बैनर और तख्तियां थामकर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने अपने बैनरों पर लिखे संदेशों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और कश्मीर में शांति बहाली की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने इस हमले को कश्मीर में बढ़ते पर्यटन और शांति के माहौल को बाधित करने की सुनियोजित साजिश करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हमला पीड़ितों की धार्मिक पहचान को लक्षित करके किया गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताया कि वह इस हमले का कड़ा जवाब देगी और पीड़ितों व उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी।
संस्कार भारती के एक सदस्य ने कहा, "यह बर्बर कृत्य हमारे शत्रुतापूर्ण पड़ोसी की ओर से कश्मीर में स्थिरता और समृद्धि को कमजोर करने की कोशिश है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र में सुधरते हालात उन ताकतों के लिए खतरा बन गए हैं, जो अशांति फैलाना चाहती हैं। समाज के सभी वर्ग को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।"
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमारी संस्कृति शांति और सद्भाव का संदेश देती है। हम इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे।"
वहीं पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे।
पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे। वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना होगा। वहीं भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी गई है। साथ ही वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 7:54 PM IST