अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग और केन्या के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई

शी चिनफिंग और केन्या के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को राजधानी पेइचिंग में यात्रा पर आए केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुटो के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को नए युग में चीन-केन्या साझे भविष्य वाले समुदाय तक बढ़ाने पर सहमति कायम की।

बीजिंग, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को राजधानी पेइचिंग में यात्रा पर आए केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुटो के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को नए युग में चीन-केन्या साझे भविष्य वाले समुदाय तक बढ़ाने पर सहमति कायम की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 62 सालों में चीन और केन्या हमेशा एक दूसरे का सम्मान और समर्थन करते हैं। दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी नए स्तर तक पहुंची। चीन और केन्या के बीच संबंधों को साझे भविष्य वाले समुदाय तक बढ़ाना दोनों पक्षों का रणनीतिक चुनाव है। चीन, केन्या के साथ मिलकर इतिहास और युग के रुझान के अनुरूप नए युग में सभी मौसमों के अनुरूप चीन-अफ्रीका साझे भविष्य वाले समुदाय की आदर्श मिसाल खड़ा करना चाहता है, ताकि चीन-अफ्रीका संबंधों के विकास और “वैश्विक दक्षिण” के बीच एकता व सहयोग का नेतृत्व किया जा सके।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण आपसी सम्मान, समान व्यवहार, आपसी लाभ व समान जीत और एक दूसरे की मदद का सही रास्ता है। चीन और केन्या को एक दूसरे का समर्थन कायम रखना चाहिए। चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कितना भी परिवर्तन क्यों न आया हो, अफ्रीका के प्रति चीन की मित्रवत नीति नहीं बदलेगी। चीन केन्या समेत अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है। टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। चीन परेशानी पैदा नहीं करता और परेशानी से भी नहीं डरता। चीन विभिन्न देशों के साथ एकता और सहयोग के जरिए सभी चुनौतियों का सामना करना चाहता है, ताकि अपने कानूनी हितों, विश्व व्यापारिक नियमों और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा की जा सके।

वहीं, रुटो ने कहा कि केन्या और चीन हमेशा आपसी लाभ और समान जीत पर कायम रहते हैं। केन्या एक चीन की नीति का पालन करता है और चीन की सहायता के लिए आभार जताता है। केन्या चीन के साथ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहता है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है। चीन और अफ्रीका के बीच सहयोग अफ्रीका की शांति और विकास के लिए लाभदायक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story