राष्ट्रीय: पाकिस्तान देता है आतंकवादियों को पनाह अरुणाचल के सीएम

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह बयान वीरगति को प्राप्त भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टैगे हैलियांग को श्रद्धांजलि देते समय उनके निवास स्थान पर दिया।
मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, “पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और अरुणाचल प्रदेश की जनता एकजुट होकर इस दुख की घड़ी में साथ खड़ी है। इस हमले में अरुणाचल के एक होनहार जवान कॉर्पोरल टैगे हैलियांग ने अपने प्राणों की आहुति दी, जो भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे थे।”
मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरल हैलियांग को प्रतिभाशाली, अनुशासित और मेहनती बताया। उन्होंने जीरो वैली के एक गांव से पढ़ाई शुरू की थी, फिर हरियाणा में वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखी और डॉन बॉस्को से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। 2017 में भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए और हाल ही में डिब्रूगढ़ में तैनाती के बाद पहलगाम भेजे गए थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से तुरंत लौटकर दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस हमले के जवाब में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।
खांडू ने कहा, “इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पंजाब में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाना और पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संवाद को कम करना शामिल है।”
उन्होंने आरोप लगाया, “पाकिस्तानी ही आतंकवादियों को शरण देते हैं। खासतौर पर वे जो भारत में आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं।”
मुख्यमंत्री खांडू ने मोदी सरकार के कड़े रुख पर विश्वास जताया और आने वाले दिनों में आतंकवाद व उग्रवाद के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की उम्मीद जताई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 7:50 PM IST