हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी के समन के खिलाफ आज साहिबगंज बंद, सड़कों पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता

हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी के समन के खिलाफ आज साहिबगंज बंद, सड़कों पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता
रांची, 17 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा अब सड़कों पर उतर आया है। पार्टी के आह्वान पर आज साहिबगंज जिला बंद है।

रांची, 17 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा अब सड़कों पर उतर आया है। पार्टी के आह्वान पर आज साहिबगंज जिला बंद है।

हेमंत सोरेन इसी जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार सुबह से जिले के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के कई प्रमुख बाजारों को भी बंद कराया गया है।

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना चौक और इमली चौक, बरहेट बाजार, साहिबगंज- गोविंदपुर मुख्य पथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुबह से बांस की बैरिकेडिंग लगा दी। इसकी वजह से गाड़ियां जहां की तहां रुक गई हैं। हालांकि स्कूल बसों और एंबुलेंसों को रास्ता दिया गया है।

बोरियो में पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ उतरे हैं। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

पार्टी का कहना है कि हेमंत सोरेन को ईडी बार-बार समन भेजकर परेशान और अपमानित कर रही है। पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही है।

मंगलवार की शाम झामुमो के साहिबगंज जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया था। इसमें राजमहल के झामुमो सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी शामिल रहे।

झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि भाजपा ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। देश के जिन भी राज्यों में जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां ईडी, सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2024 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story