राजनीति: पश्चिम बंगाल में ह‍िंदुओं काे क‍िया जा रहा टारगेट मनोज तिवारी

पश्चिम बंगाल में ह‍िंदुओं काे क‍िया जा रहा टारगेट  मनोज तिवारी
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह सच्चाई है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ भयानक हिंसा हो रही है।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह सच्चाई है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ भयानक हिंसा हो रही है।

शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि बंगाल में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। वहां की ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है। अपराधियों के साथ मिलकर सरकार हिंदुओं का टारगेट कर रही है। राज्य की स्थिति को देखते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है। मनोज तिवारी ने कहा कि हिंसा वाले क्षेत्र में मीडिया को भी रिपोर्टिंग करने में परेशानी आ रही है। बंगाल सरकार के कई स्‍वरूप निकलकर सामने आए हैं। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है या नहीं, हम लोगों को इंतजार करना चाहिए।

द‍िल्‍ली के सीलमपुर में एक किशोर की हत्या और इसके बाद ह‍िंदुओं के पलायन वाले पोस्टर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि किसी को भी पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अपराधी पकड़े गए हैं और कुछ चिन्हित किए गए हैं। किसी को भी इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अभी तक जो अपराधी पकड़ से बाहर हैं वो भी जल्द पकड़े जाएंगे। मृतक के परिवार को इंसाफ मिलेगा।

मुस्तफाबाद में इमारत ढहने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। राहत-बचाव कार्य पूर्ण होने के बाद हम घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जांच का भी विषय है कि निर्माण कार्य कैसे गया था। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि शन‍िवार सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story