राजनीति: 'भरोसा कैसे करें?', उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन पर बोले मनसे प्रवक्ता

भरोसा कैसे करें?, उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन पर बोले मनसे प्रवक्ता
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बीच उन पर भरोसा न करने की बात कही और पिछले अनुभवों का हवाला देते हुए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बीच उन पर भरोसा न करने की बात कही और पिछले अनुभवों का हवाला देते हुए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

संदीप देशपांडे ने कहा, "2012 और 2014 में हमने उद्धव ठाकरे का समर्थन किया। हम अपना ए-बी फॉर्म रोककर उनके साथ खड़े हुए, लेकिन उद्धव जी ने हमारा फोन तक नहीं उठाया। साल 2017 में भी गठबंधन की चर्चा हुई, तब भी उन्होंने यही रवैया अपनाया। मनसे ने पहले भी उद्धव ठाकरे का समर्थन किया, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। वह पहले भाजपा की आलोचना करते थे, फिर उनके साथ चुनाव लड़े और बाद में शरद पवार और कांग्रेस के साथ चले गए। अब शायद उन्हें महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में अपनी गलती का अहसास हुआ है, लेकिन क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है?"

देशपांडे ने उद्धव ठाकरे की नैतिकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जो लोग हमारे साथ शर्तें रखने की बात करते हैं, क्या उनकी नैतिकता बची है? जिन्हें वे अब महाराष्ट्र का दुश्मन कहते हैं, क्या वे पहले दुश्मन नहीं थे? अगर उद्धव ठाकरे ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे होते तो क्या भाजपा उनकी दुश्मन होती?"

उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने एमवीए से बाहर आने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन मनसे को बीजेपी से दूर रहने की सलाह दी। ऐसे लोगों पर भरोसा कैसे करें?

मनसे नेता संदीप देशपांडे ने साफ किया कि उनकी पार्टी ने हमेशा अपने दम पर चुनाव लड़ा है और किसी के सामने झुकी नहीं। उन्होंने कहा, "बिना चुनाव के भी अगर कोई सामान्य मुद्दा हो, तो हम साथ आ सकते हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे पर भरोसा करना मुश्किल है। हमारी जीभें पहले ही जल चुकी हैं।"

गठबंधन के फैसले पर संदीप देशपांडे ने कहा कि अंतिम निर्णय मनसे प्रमुख राज ठाकरे लेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए सवाल यह है कि हम उन पर कैसे विश्वास करें? हमें देखना होगा कि उद्धव ठाकरे जो कह रहे हैं, उस पर भरोसा करने की स्थिति बनती है या नहीं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story