राष्ट्रीय: जम्मू प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों को मिल रही सोलर पंपों की सुविधा

जम्मू  प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों को मिल रही सोलर पंपों की सुविधा
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के तहत किसानों को सोलर पंपों की सुविधा दी जा रही है। इस योजना को तीन भागों ए, बी और सी में बांटा गया है।

जम्मू, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के तहत किसानों को सोलर पंपों की सुविधा दी जा रही है। इस योजना को तीन भागों ए, बी और सी में बांटा गया है।

इनमें खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए सोलर पंपों का प्रावधान किया गया है, जहां ग्रिड-इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध नहीं है। इन क्षेत्रों में पहले डीजल पंपों का इस्तेमाल होता था, जो पर्यावरण और लोगों के लिए हानिकारक थे।

अब, सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंपों की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे न केवल लागत में कमी आई है, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अब तक 2,300 सोलर पंप स्थापित किए जा चुके हैं और लक्ष्य के अनुसार आने वाले समय में लगभग 5,000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस योजना के तहत, केंद्र सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है, जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है। शेष 20 प्रतिशत की राशि किसानों को बैंकों से लोन लेकर जमा करनी होती है, जिससे यह योजना किसानों के लिए लगभग मुफ्त साबित हो रही है।

जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी के कार्यकारी अभियंता खालिद महमूद ने आईएएनएस से कहा कि हमने अब तक 2,300 सोलर पंप इंस्टॉल किए हैं और हमारा लक्ष्य 5,000 पंप लगाने का है। इस दौरान हम किसानों को इस योजना के लाभ के बारे में जागरूक कर रहे हैं ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल्स को 60-65 प्रतिशत सब्सिडी के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों को घरों में भी सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिल रही है।

उन्होंने बताया कि एक 2 एचपी का सोलर पंप लगभग 1,78,000 रुपए का होता है, लेकिन किसानों को केवल 35,000 रुपए ही देने पड़ते हैं, बाकी 80 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार प्रदान करती है। इस योजना से किसानों को बेहद लाभ हो रहा है और सरकार की ओर से इस योजना को दूर-दराज के क्षेत्रों में भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से, आरएसपुरा सहित जम्मू के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और अपने कृषि कार्यों को बेहतर बना सकें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story