राजनीति: वाराणसी पुलिस ने शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिक को भेजा वापस

वाराणसी पुलिस ने शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिक को भेजा वापस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के निर्देश दिए। केंद्र के निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है।

वाराणसी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के निर्देश दिए। केंद्र के निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है।

वाराणसी पुलिस के अनुसार, शहर में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से 9 के पास लॉन्ग टर्म वीजा है जबकि एक व्यक्ति शॉर्ट टर्म वीजा पर वाराणसी में रह रहा था। सरकार के ताजा निर्देशों के बाद शॉर्ट टर्म वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक को तुरंत शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली रवाना किया गया, वहां से उसे वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान भेजा जाएगा।

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक, जिस घर में रह रहा था, उस परिवार के एक सदस्य और पुलिस के एक जवान को भी साथ में भेजा गया है। इसके अलावा, फिलहाल जिन 9 पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई नया निर्देश नहीं आया है, लेकिन पुलिस सतर्क है और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही हमें जानकारी मिली कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला लिया, हमने उसी दिन से वाराणसी में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी। यहां दस पाकिस्तानी नागरिक थे, जिनमें नौ लॉन्ग टर्म वीजा पर और एक 45 दिन के शॉर्ट टर्म वीजा पर था। शुक्रवार को शासनादेश मिलने के बाद, शुक्रवार रात शॉर्ट टर्म वीजा धारक को वाराणसी की सीमा से बाहर कर दिया गया। उन्हें रात की ट्रेन से दिल्ली भेजा गया, साथ में एक पुलिसकर्मी भी गया।

उन्होंने आगे कहा कि वहां से वह अमृतसर के रास्ते वाघा बॉर्डर से देश से बाहर भेजे जाएंगे। इसके अलावा, अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर भी हमारी लगातार नजर है। सभी थानाध्यक्षों और एलआईयू को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक, जैसे बांग्लादेशी या पाकिस्तानी के बारे में पता चला तो उस पर नजर बनाए रखें और तुरंत सूचित करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story