राष्ट्रीय: आदेश का इंतजार, दुश्मनों काे जवाब देने के लिए बीएसएफ तैयार बीएसएफ कंपनी कमांडेंट अखिलेश

जैसलमेर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी द्वारा लिए गए कड़े रुख के बाद बीएसएफ भी दुश्मनों को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने जैसलमेर बीएसएफ कंपनी कमांडेंट अखिलेश से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम दुश्मनों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी ने जो आतंकवादियों के खिलाफ जो कड़ा रुख लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए हम तैयार हैं। हम हमेशा से सरहदों पर अलर्ट रहते हैं। हमने सरहद पर मैन पावर बढ़ा दी है। हम हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हम बस आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
1971 के युद्ध में बीएसएफ द्वारा दुश्मनों को खदेड़ने पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 1971 से भी बेहतर है। अगर हमारे समक्ष उस तरह की स्थिति आती है तो हम दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार हैं।
सरहद के उस पार आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों पर कहा कि उसकी मूवमेंट ग्राउंड पर दिखाई नहीं देती है। लेकिन, हमें खुफिया सूचना मिलती रहती है कि उसकी मूवमेंट पीछे की ओर है। हमारी उस पर पूरी नजर रहती है और पूरी तरह से मुस्तैद हैं और हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सरहद पर तनाव देखने को मिल रहा है। दुश्मन की हर हरकत पर बीएसएफ के जवान नजर बनाए हुए है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हाई अलर्ट पर है। भारत-पाक जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ सुरक्षा का जिम्मा संभालती है, जिसमें अवैध घुसपैठ और तस्करी को रोकना शामिल है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद जवान अलर्ट मोड पर सीमा की निगरानी कर रहे हैं। युद्ध की स्थिति में दुश्मनों से कैसे पार पाना है, जवानों को इस बारे में विशेष ट्रेनिंग करते हुए भी देखा जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 8:35 PM IST