राजनीति: एनडीए सरकार के विकास पर विश्वास करती है बिहार की जनता दिलीप जायसवाल

एनडीए सरकार के विकास पर विश्वास करती है बिहार की जनता  दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के राज्य के लोगों से पांच साल मांगने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार के विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है।

पटना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के राज्य के लोगों से पांच साल मांगने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार के विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है।

दिलीप जायसवाल ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के लोग फिर से वह काला दिन देखने के लिए राजद नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार को कभी भी पसंद नहीं करेंगे।

उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के सपने देखना बंद करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जो बिहार में विकास किया है, इस पर तेजस्वी यादव कभी भी आकर बहस कर सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई मुफ्त की रोटी नहीं है कि किसी को खिला दी जाए, यह मेहनत की कमाई है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी रैली में जुटी भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उस तरह की सभा तेजस्वी यादव के वश की बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार बिहार का विकास कर रही है और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की भारी जीत होगी और फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।

उन्होंने तेजस्वी यादव के निरंतर विभिन्न इलाकों के दौरे को लेकर कहा कि एनडीए सरकार बिहार में इतना काम कर चुकी है कि उनके घूमने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव शनिवार को भोजपुर में थे, जहां पिछले दिनों दो गुटों में हुए संघर्ष में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके अलावा पुलवामा हमले के संदर्भ में दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसमें दलगत राजनीति कभी नहीं होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story