राजनीति: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पटना में कैंडल मार्च

पटना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा फूट रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कैंडल मार्च, विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तरह-तरह के बैनर लिए इन लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का एक ही मत है कि इस देश में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करना चाहिए।
कैंडल मार्च में हिस्सा ले रहे एक शख्स ने कहा कि हम पीएम मोदी की बात से सहमत हैं कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी अधिक सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वालों को भी खदेड़ा जा रहा है। यह कार्रवाई और तेज होनी चाहिए। जिससे आतंकियों और उनके पनाहगारों को पता चले कि जब किसी के घर दीया बुझता है तो कैसे महसूस होता है। हम पीएम मोदी के साथ खड़े हैं। सरकार जो भी फैसला लेगी उसके साथ रहेंगे।
एक महिला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उससे देशभर के लोग दुखी हैं। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी से मांग करती हूं कि आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख लेने के बाद भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है। पहलगाम में आतंकियों की मदद करने वालों पर सेना कार्रवाई कर रही है। कई घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं, देशभर में बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 8:58 PM IST