सुरक्षा: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा, इलाके में फैली दहशत

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक मॉडल गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया।
यह घटना हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव की है, जो हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर स्थित है। स्थानीय पंचायत प्रधान की सूचना पर बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे की मंशा क्या हो सकती है, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। गुब्बारे में पाकिस्तान एयरलाइंस का लोगो और अन्य चिह्न साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऐसे में अगले ही दिन सीमावर्ती गांव में इस तरह का मामला सामने आने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
जिले के एसपी भगत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि गुब्बारे में प्रयुक्त सामग्री की भी जांच की जा रही है और जल्द ही इसके स्रोत तथा इसके पीछे की मंशा का खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा निगरानी और सख्त कर दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में तल्खियां बढ़ गई हैं। ऐसे में इस गुब्बारे के मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 8:41 PM IST