सुरक्षा: जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह करेंगे यहां आने वाले लोगों की रक्षा कैबिनेट मंत्री जावेद राणा

जम्मू, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की बात कर रही हैं। इसी बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के मंत्री जावेद राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर आना चाहते हैं, वो आएं। जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह उनकी रक्षा करेंगे।
जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के मंत्री जावेद राणा ने पहलगाम हमले पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पहलगाम आतंकी हमले को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। यह हादसा हमारे घर में हुआ, जिसके घर में यह हादसा हो, उसे सदियों तक लोग नहीं भूलते। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसकी आलोचना की है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को यह भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार करने में जो भी जरूरत पड़ेगी, उसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोग हमेशा तैयार रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर में जो हमला हुआ है, उसकी पूरे राज्य, देश और दुनिया में आलोचना हो रही है। पहली बार यहां की राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर सड़कों पर निकलीं। जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से पूरे देश से हमारी अपील है कि हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इंसानियत दिखाकर घायलों की मदद की, उसे भी ध्यान रखना चाहिए। हम उन्हें मुबारकबाद देंगे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। मेरी देश के लोगों से अपील है कि जो यहां पर आना चाहते हैं, वो आए, हमारे लोग सिपाही की तरह आपकी हिफाजत करते रहे हैं और आगे भी करेंगे।".
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 8:54 PM IST