राजनीति: इंदौर पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग

इंदौर  पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है। इसके विरोध में मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की।

इंदौर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है। इसके विरोध में मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की।

देश की संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद कानून बन चुका है, मगर पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे रद्द करने की मांग करते हुए राज्य में लागू न करने का ऐलान किया है। इसके बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा का दौर जारी है, मकान जलाए जा रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं।

मुर्शिदाबाद की घटनाओं को लेकर इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके अलावा राष्ट्रपति के नाम ममता सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा गया। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नेता अभिषेक उदेलिया ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है, वहां से सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन करने की स्थिति में आ चुके हैं। इसके अलावा कई परिवार तो पलायन भी कर चुके हैं।

उदेलिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां काम करें। वहां ममता बनर्जी सरकार एक खास वर्ग के वोट बैंक के लिए और घुसपैठियों की मदद के लिए यह सब करा रही है, उस पर केंद्र सरकार रोक लगाए। पश्चिम बंगाल की बिगड़ती स्थितियों के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। फिलहाल वक्फ कानून का मामला न्यायालय में है, मगर ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध कर रही हैं। वे इसके लिए कई बैठक भी कर चुकी हैं और मुस्लिम धर्म गुरुओं से उनकी मुलाकात हुई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story