राजनीति: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के हुसैन दलवई, कहा- शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में कानून हाथ में लेना सही नहीं

नागपुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है और यहां कानून को अपने हाथ में लेना सही नहीं है।
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमारा महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का राज्य है। यह उत्तर प्रदेश नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बुलडोजर उत्तर प्रदेश से आया है? अगर सरकार अपने हाथ में कानून लेने लगी, तो महाराष्ट्र वैसा नहीं रहेगा। वह कौन से विचारों का महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं? यह सवाल अब पैदा हो गया है।"
हुसैन दलवई ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा, "कुणाल कामरा एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने क्या कहा है, इस पर इतना हंगामा करने की क्या जरूरत है? उनके ऑफिस को तोड़ दिया गया। सरकार के लोग ही अपने हाथ में कानून लेने लगे, तो गरीब आदमी क्या करेगा? कामरा ने जो भी कहा है, उसे नजरअंदाज करो। वो इतना डर क्यों रहे हैं? मुझे लगता है कि वह एक कलाकार हैं और इसमें डरने की क्या बात है। देश के संविधान ने उन्हें बोलने का अधिकार दिया है और उस अधिकार को छीनना बिल्कुल गलत बात है, इसलिए बुलडोजर का इस्तेमाल करके उनके घर तोड़ना या ऑफिस पर कार्रवाई करना बिल्कुल गलत है।"
संजय राउत के ‘कुणाल कामरा और मेरा डीएनए एक है’ वाले बयान पर दलवई ने कहा, "अगर संजय राउत ने ये बात कही है, तो इसका मतलब साफ है कि दोनों के विचार एक हैं। मुझे लगता है कि विचार एक समान हो सकते हैं, काफी बार सबके विचार काफी अलग होते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे भी लगता है कि मेरे और सामने वाले शख्स के विचार एक समान हो सकते हैं। उनके इस बयान का स्वागत करना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2025 3:44 PM IST