राजनीति: पंजाब किसानों की गिरफ्तारी पर गुरजीत औजला भड़के, बोले- सीएम मान ने तोड़ा वादा

पंजाब  किसानों की गिरफ्तारी पर गुरजीत औजला भड़के, बोले- सीएम मान ने तोड़ा वादा
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बुधवार को किसानों द्वारा लगाए गए धरने को समाप्‍त करा द‍िया और टेंटों को तोड़ दिया। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की।

अमृतसर, 19 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बुधवार को किसानों द्वारा लगाए गए धरने को समाप्‍त करा द‍िया और टेंटों को तोड़ दिया। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की।

गुरजीत सिंह औजला ने एक वीडियो संदेश जारी कर किसानों की गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह वही किसान हैं, जिनसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर किसानों की सभी मांगें पूरी की जाएंगी। तीन साल हो गए हैं आपकी सरकार को, लेकिन तीन सालों में आपने किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग तक पूरी नहीं की। आज वही किसान जिनके हक में मुख्यमंत्री ने भाषण दिए थे, उन्हीं किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसानों के पक्ष में केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए था और उनके हक के लिए संघर्ष करना चाहिए था। लेकिन इसके बजाय, उन्होंने उल्टा अपने ही किसानों को पकड़ने का कदम उठाया है, जो किसानों के साथ नाइंसाफी और अन्याय के बराबर है। औजला ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के अधिकारों के लिए खड़ी रहेगी और इस नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। पंजाब के किसानों के साथ हो रही यह दमनात्मक कार्रवाई गलत है, और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ पंजाब पुलिस की ओर से डीआईजी हरमिंदर सिंह गिल ने कहा कि अब तक 40 से 50 किसानों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई किसान गिरफ्तारी के लिए कहेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा, जबकि अगर कोई छोड़ने की मांग करेगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बंधक बना लिया है। पुलिस की कार्रवाई में गैरकानूनी तरीके से बनाए गए सभी निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। अगले कुछ घंटे में शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से खाली करवा लिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 March 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story