बॉलीवुड: सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' के 'बम बम भोले' का टीजर आउट, दिखा होली का रंग

सलमान खान स्टारर सिकंदर के बम बम भोले का टीजर आउट, दिखा होली का रंग
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने 'बम बम भोले' का टीजर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया। होली पर आधारित गाना मंगलवार को आउट होगा।

मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने 'बम बम भोले' का टीजर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया। होली पर आधारित गाना मंगलवार को आउट होगा।

बता दें, सिकंदर का यह गाना होली का है और इसकी शुरुआत एक शानदार रैप से होती है, जो एक धमाकेदार सफर की शुरुआत करता है। गाने के बोल हुसैन ने दो अन्य के साथ मिलकर तैयार किया है और इसे रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी ने मिलकर रैप किया है। यह रैप गाने में एक अलग ही जोश भर देता है।

'बम बम भोले' गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, जो मंगलवार को 1 बजकर 11 मिनट पर आउट होगा। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। 'सिकंदर' में एक्शन के साथ ड्रामा और इमोशन का मिश्रण है।

इससे पहले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' रीमेक नहीं बल्कि ओरिजिनल है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म की पूरी कहानी ओरिजिनल है। सिकंदर के हर सीन और हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है। फिल्म की कहानी एकदम नया अनुभव देती है। यह फिल्म का रीमेक नहीं है।

फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद ही प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है।

हाल ही में 'सिकंदर' की कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लंबे गैप के बाद सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।

फराह ने शेयर किया था, "मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं। एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई है। मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं और 'जोहरा जबीन' करना वाकई खास था। मुझे यकीन है कि गाना हिट होगा और इतने लंबे समय के बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना भी बहुत मजेदार था। रश्मिका के साथ पहली बार काम करना खुशी की बात थी।"

फिल्म में सलमान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "किक" में साथ काम किया था।

'सिकंदर' 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story