दुर्घटना: सीधी से मुंडन कराने मैहर जा रहे परिवार के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

सीधी 10 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मुंडन करने जा रहे परिवार के वाहन और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के बहरी गांव का एक परिवार मुंडन करने के लिए मैहर जा रहा था, बोलेरो वाहन में 21 लोग सवार थे। यह वाहन उपनी गांव के करीब पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, वहीं 14 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीती रात को लगभग तीन बजे यह भीषण हादसा हुआ और सात लोगों की मौत हुई है, वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से सात लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए सतना भेजा गया है। बताया गया है कि सीधी के निवासी मुंडन करने के लिए बोलेरो वाहन से मैहर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए, राहत और बचाव कार्य करना काफी मुश्किल था। किसी तरह घायलों और मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों और पुलिस बल की मदद से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिन सात लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि इस हादसे के चलते आवागमन में भी प्रभावित हुआ, वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस बल ने तेजी से राहत और बचाव कार्य कर आवागमन को शुरू कराया। पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे में घायल लोगों के उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2025 11:44 AM IST