क्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

दुबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।
इस खिताबी जीत के साथ भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया। इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (101 गेंदों में 63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (40 गेंदों में नाबाद 53 रन) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: 251/7 (डेरिल मिचेल 63, माइकल ब्रेसवेल 53 नाबाद; कुलदीप यादव 2/40, वरुण चक्रवर्ती 2/45)
भारत: 254/6 (रोहित शर्मा 76, श्रेयस अय्यर 48; माइकल ब्रेसवेल 2/28, मिचेल सैंटनर 2/46)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 10:25 PM IST