राजनीति: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में 10 लखपति दीदियों से की बातचीत

नवसारी, 8 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखपति दीदियों से बातचीत की।
इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने दस चयनित लखपति दीदियों से बातचीत की और उनमें से पांच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने 'लखपति दीदियों' के योगदान और उनके काम के माध्यम से देश भर में हजारों महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना की।
इस बातचीत के दौरान, लखपति दीदियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी कहानियां साझा कीं। वहीं पीएम मोदी ने सामाजिक और आर्थिक रूप से अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदियों के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी का वानसी-बोरसी में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में भाग लेने का भी कार्यक्रम है, जहां वे राज्य भर के 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।
इस दौरान गुजरात में लखपति दीदी योजना की सफलता पर प्रकाश डालने वाली एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।
'लखपति दीदी सम्मेलन' में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की लगभग एक लाख महिलाएं भाग लेंगी, जिनमें से अधिकांश या तो ऐसे स्वयं सहायता समूहों का हिस्सा हैं जिन्होंने लखपति दीदी का दर्जा हासिल कर लिया है या ऐसा करने की आकांक्षा रखती हैं।
कार्यक्रम के बाद एक सार्वजनिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी दो राज्य स्तरीय योजनाओं जी-सफल और जी-मैत्री की शुरुआत करेंगे, जो हाशिए पर पड़े समुदायों की महिलाओं के उत्थान और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई हैं।
अगले पांच वर्षों में इस योजना से गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी तालुकों में 50,000 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्डधारक परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 12:50 PM IST