राजनीति: अबू आजमी अपने मतदाताओं के तुष्टिकरण के लिए महिमामंडन कर रहे सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में आईएएनएस से बात करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी पर निशाना साधा।
सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अबू आजमी अपने मतदाताओं के तुष्टिकरण के लिए महिमामंडन कर रहे हैं। ये बहुत बड़ा द्रोह महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज के शिव भक्तों की भूमि के साथ है। औरंगजेब को उसके पिता ने पापी कहा था। औरंगजेब अपने पिता को ही जेल में डाल दिया था। इस दुष्ट और कुख्यात शासक ने अपने ही भाई को भी मरवा दिया था।
संजय राउत का कहना है कि अबू आजमी भाजपा की बी टीम हैं। इस पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि संजय राउत की क्या बात करना। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को छोड़ दिया है। औरंगजेब फैन क्लब के कुछ लोग मेंबर हैं।
बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी ने विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, "मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है। मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी। वहीं बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे। मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था। इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2025 7:59 PM IST