राजनीति: सीएम मान का बैठक छोड़कर जाना सही नहीं, किसान कल चंडीगढ़ में देंगे धरना राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर, 4 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे किसानों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच कल (सोमवार शाम को) चंडीगढ़ के पंजाब भवन में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। इस घटनाक्रम पर किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई। इसे किसान संगठनों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बैठक से उठकर जाना सही नहीं था। सीएम मान ने धरने को कटाक्ष के रूप में लिया है। कई मांगें लोकल हैं और 5 मार्च को किसान चंडीगढ़ में धरना देंगे। हमारे कई किसान पुलिस थाने में बंद हैं। राकेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि जेल में बंद किसानों को जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए।
टिकैत ने आगे कहा कि पंजाब में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं और कर्ज व फसल के कम दाम ही इस दुखद स्थिति का कारण बनते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार से अपील की कि किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करें और समाधान निकालें। राकेश टिकैत ने आप नेता अरविंद केजरीवाल के किसानों से बात नहीं करने पर कहा कि यह काम तो मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्री करेंगे। केजरीवाल तो पार्टी के अध्यक्ष हैं।
बता दें कि पंजाब के किसान 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई थी। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी और तीखी बहस हुई थी, तभी सीएम मान बैठक छोड़कर बाहर निकल गए थे, जिसके बाद से किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब किसान चंडीगढ़ घेराव की तैयारी में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 9:09 PM IST