राजनीति: भोपाल के वक्फ बोर्ड परिसर में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन

भोपाल के वक्फ बोर्ड परिसर में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वक्फ बोर्ड परिसर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भोपाल, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वक्फ बोर्ड परिसर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को भोपाल स्थित मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड परिसर में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। यहां से मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आतंकवाद के खात्मे के लिए देश की राष्ट्रपति के नाम भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में हिंदू भाइयों के आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल हैं। कश्मीर का मुसलमान भी इन धार्मिक स्थलों की यात्रा में सदैव हिंदू भाइयों का सहयोगी रहा है। मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम से कुछ दूरी पर स्थित बैसरन घाटी में हिंदुओं पर किए गए कायराना आतंकवादी हमले की मध्य प्रदेश का मुस्लिम समाज भर्त्सना करता है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम के पास जिस तरीके से आतंकवादियों ने निर्दोष हिंदुओं का कत्लेआम किया है, उससे संपूर्ण भारत का मुस्लिम समुदाय आहत है, क्योंकि इस्लाम कभी भी निर्दोषों की हत्या की शिक्षा नहीं देता।

उन्होंने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में मुस्लिम समाज आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का पुतला जलाया है और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है। पहलगाम में हुए हमले से सारा देश दहल गया है। हर भारतीय को गहरा दुख और पीड़ा पहुंची है। इस तरह के घिनौने कृत्य की हम सभी कड़ी निंदा करते हैं।

इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान, मोर्चे के जिला अध्यक्ष शहरयार अहमद, जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष इरशाद अंसारी, असलम इलयास, रमीज कुरैशी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story