राजनीति: आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत प्रशांत किशोर

भागलपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने सरकार से निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
'जनसुराज उद्घोष यात्रा' के तहत भागलपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पहलगाम की घटना से एक बात साफ है कि सिर्फ राजनीतिक नारे देकर आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लंबी लड़ाई की जरूरत है।
इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने पीरपैंती विधानसभा के लक्ष्मीनारायण स्कूल और सुल्तानगंज विधानसभा के शाहकुंड में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का मुखिया बताया।
उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता को वोट दें, जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने लोगों से बिहार में जनता का राज स्थापित करने का आह्वान किया।
प्रशांत किशोर इन दिनों जनसुराज उद्घोष यात्रा के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। भागलपुर पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने नवगछिया जीरो माइल, भागलपुर जीरो माइल, सबौर ममलखा बाजार, कहलगांव बाजार, पीरपैंती बाजार, कजरैली बाजार, राधानगर चौक पर लोगों से मुलाकात की।
इससे पहले जनसुराज ने सोशल मीडिया अकाउंट से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पोस्ट किया, ''हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं। आहत परिवारों को न्याय तब मिलेगा, जब इस जघन्य घटना के अपराधियों को उनके कुकृत्य के लिए उचित सजा मिलेगी।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 7:28 PM IST