राजनीति: झारखंड पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा की आक्रोश रैली, सख्त कार्रवाई की मांग

साहिबगंज, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। झारखंड के साहिबगंज में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने आक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिला कमेटी की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली पोखरिया स्थित टाउन हॉल से शुरू होकर साक्षरता चौक, विकास भवन रोड होते हुए समाहरणालय तक पहुंची। रैली की अगुवाई भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने की। रैली के दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई।
रैली में हिंदुओं की टारगेट किलिंग का विरोध जताते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। कलेक्टर के कार्यालय पहुंचने के बाद आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब देने, आतंकवादी गतिविधियों को संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य मांग की गई।
रैली में शामिल एक महिला ने बताया, "पहलगाम आतंकी हमले पर हमने मौन रखा और भारत सरकार से हमारी मांग है कि वह आतंकवादियों को करारा जवाब दे। पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय कृत्य है।"
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "देश में बार-बार आतंकी घटनाओं का घटित होना ठीक नहीं है। केंद्र सरकार से हमारी अपील है कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का वक्त आ गया है। हम जिस धर्म को मानते हैं, उसे मानने पर कोई हमारा कत्लेआम कर सकता है, क्या हम आजादी से कहीं घूम नहीं सकते हैं?"
आक्रोश रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद तिवारी, रामानंद साह, राजेश मंडल, कुमारी गरिमा, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रभान शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके 26 लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के बाद समूचे देश में आक्रोश है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 7:33 PM IST