राजनीति: पहलगाम हमला जघन्य अपराध, मानवता पर एक बड़ा दाग लालचंद कटारुचक

संगरूर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई पर्यटक आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए, जिसके बाद देशभर में गुस्से और शोक का माहौल है।
पंजाब में भी इस हमले को लेकर जनता में गुस्सा देखा जा रहा है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने इसे मानवता पर कलंक बताते हुए सख्त शब्दों में इसकी भर्त्सना की।
लालचंद ने कहा, "यह एक जघन्य अपराध है, जो मानवता पर एक बड़ा दाग है। इस हमले की निंदा के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। यह कायराना कृत्य है। हमारी धरती पर गुरु नानक देव जी ने 'सब एक को पहचान' का संदेश दिया था और यह हमला उस संदेश के खिलाफ है। हम उन सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जो इस हमले में शहीद हुए। उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।"
मंत्री लालचंद कटारुचक ने केंद्र सरकार से इस हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "जिन कातिलों ने यह हमला किया, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्र सरकार को अपनी नीतियों और रणनीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि अक्सर इस तरह की घटनाएं देश को दहला देती हैं।"
उन्होंने इस हमले को न केवल कश्मीर, बल्कि पूरे देश के लिए एक चुनौती बताया और कहा कि यह किसी एक धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि समस्त मानवता के खिलाफ अपराध है। लालचंद ने कहा, "चाहे यह हमला किसी भी समय हुआ हो, किसी भी व्यक्ति या समुदाय पर हुआ हो, हम इसकी निंदा करते हैं। यह केवल एक धर्म या वर्ग की बात नहीं, बल्कि किसी भी इंसान पर किया गया हमला अस्वीकार्य है।"
इस हमले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। यह समय शोक और गुस्से का है लेकिन यह भी समय है कि हम ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा, "कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 7:26 PM IST