राजनीति: गणेश नाईक ने ठाणे में 'जनता दरबार' आयोजित किया, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने दी प्रतिक्रिया

गणेश नाईक ने ठाणे में जनता दरबार आयोजित किया, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता और वन मंत्री गणेश नाईक ने सोमवार को ठाणे में 'जनता दरबार' (जन सुनवाई) आयोजित किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री गणेश नाईक द्वारा जनता दरबार आयोजित करने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता और वन मंत्री गणेश नाईक ने सोमवार को ठाणे में 'जनता दरबार' (जन सुनवाई) आयोजित किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री गणेश नाईक द्वारा जनता दरबार आयोजित करने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।

हर्षवर्धन सपकाल ने मंत्री गणेश नाईक द्वारा जनता दरबार आयोजित करने के मुद्दे पर कहा, "महाराष्ट्र में आए दिन ये खेल चलने वाला है। विचारधारा से परे, सिर्फ सत्ता ही इनका मकसद है। इसलिए, हम महाराष्ट्र में रोजाना इस सत्ता के खेल को देखेंगे।"

संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण माफिया कहा है। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने क्या कहा मुझे मालूम नहीं है।

शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोहे की ओर से शिवसेना (यूबीटी) पार्टी में पद के लिए मर्सिडीज भेंट करने की रिवायत पर कहा कि साहित्य सम्मेलन, जहां नीलम गोहे ने बात कही है वो जगह इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करने के लिए नहीं है।

बता दें कि ठाणे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है। क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भाजपा और शिवसेना के बीच मतभेदों की चर्चा हो रही है। भाजपा नाइक ने इस दौरान महायुति गठबंधन में किसी प्रकार की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कहा कि राजनीति में नेतृत्व समय के साथ बदलता है और यह जनता की स्वीकृति पर तय होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story