महाकुंभ 2025: महाकुंभ में बटन दबाते ही वाटर एटीएम से मिल रहा फ्री आरओ पानी, श्रद्धालुओं ने जताया आभार
महाकुंभ नगर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। देशभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान करने हर दिन आ रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन और अन्य सभी विभाग व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयासरत हैं।
इसी क्रम में यूपी जल निगम नगरीय ने श्रद्धालुओं को पीने के लिए आरओ वाटर उपलब्ध करवाने के लिए महाकुंभ में 200 वाटर एटीएम लगाए हैं। इन वाटर एटीएम से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है और वो भी बिल्कुल मुफ्त। इस सुविधा से श्रद्धालु काफी संतुष्ट हैं और सरकार व मेला प्रशासन का आभार जता रहे हैं।
महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों, करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के पीने के लिए शुद्ध आरओ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वाटर एटीएम से श्रद्धालु पूरी तरह मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर पीने के लिए ले सकते हैं। ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टर और मंदिरों के पास लगाए गए हैं।
वाटर एटीएम के बारे में बताते हुए जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि वाटर एटीएम को लेकर शुरुआत में आ रही सभी तकनीकी समस्याओं को दूर कर दिया गया है। अब श्रद्धालु केवल बटन दबाकर पूरी तरह मुफ्त आरओ वाटर ले सकते हैं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले मेला प्रशासन ने वाटर एटीएम के लिए एक रुपए का शुल्क तय किया था, लेकिन अब आरओ वाटर पूरी तरह मुफ्त है। प्रत्येक वाटर एटीएम पर ऑपरेटर बैठते हैं, जो श्रद्धालुओं के कहने पर बटन दबाते ही शुद्ध जल उपलब्ध करा रहे हैं। वाटर एटीएम में आने वाली तकनीकी खराबी की सेंसर के माध्यम से निगरानी हो रही है। किसी भी तरह की समस्या आने पर जल निगम के टेक्नीशियन तत्काल उसे दूर करते हैं।
उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक लाखों लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को लगभग 46 हजार लीटर पानी वाटर एटीएम से उपलब्ध करवाया गया था। वहीं, मौनी अमावस्या पर भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया। अब, बसंत पंचमी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। लक्ष्य है कि किसी को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठा रहे श्रद्धालुओं ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा से उन्हें पानी की बोतल खरीदने की आवश्यकता नहीं रह गई और पूरी तरह निशुल्क पीने का पानी मिल पा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 6:53 PM IST