बॉलीवुड: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए श्रेयस तलपड़े ने जताया फैंस का आभार, बोले- तहे दिल से शुक्रिया
![जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए श्रेयस तलपड़े ने जताया फैंस का आभार, बोले- तहे दिल से शुक्रिया जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए श्रेयस तलपड़े ने जताया फैंस का आभार, बोले- तहे दिल से शुक्रिया](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501293312923.jpg)
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने जन्मदिन पर प्रशंसकों और दोस्तों से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अभिनेता ने बताया कि प्रशंसकों का यही प्यार उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने दोस्तों और प्रशंसकों का आभार जताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में “तहे दिल से शुक्रिया” के साथ लिखा, “आपके प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया! कॉल हो, ट्वीट हो या डीएम (डायरेक्ट मैसेज) हो, आपकी शुभकामनाएं और विचार से भरे मैसेज मेरे लिए दुनिया से बढ़कर हैं।”
अभिनेता ने आभार जताते हुए बताया कि उन्हें इसी प्यार की वजह से जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा और ताकत मिलती है। उन्होंने आगे लिखा, “यह जुड़ाव, यह प्यार, वही है जो मुझे आगे बढ़ाता है। यही वह चीज है जिसके लिए मैं जीता हूं। आप सभी को ढेरों प्यार।”
श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर के दौरान बड़े पर्दे पर कई शानदार किरदार निभाकर एक अलग पहचान बनाई। अभिनेता ने अभिनय के साथ ही साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से निर्देशन डेब्यू किया था।
भारतीय सिनेमा के बहुमुखी अभिनेताओं में से एक श्रेयस तलपड़े के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया था।
श्रेयस तलपड़े के पास ‘हाउसफुल 5’ है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे।
हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े और अक्षय कुमार के साथ अभिनेता फरदीन खान, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।
हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक ही फ्रेम में 'हाउसफुल 5' के कई सितारे नजर आए थे।
जानकारी के अनुसार फिल्म में मनोरंजन, कॉमेडी के साथ एक्शन का पुट भी दर्शकों को मिलेगा। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2025 9:12 AM IST