मनोरंजन: रोड सेफ्टी पर गुल पनाग और मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने की अपील, ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का किया नेतृत्व
गुरुग्राम, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री गुल पनाग और मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने रविवार को गुरुग्राम में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का नेतृत्व किया और लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में 500 से अधिक साइकिल चालकों का नेतृत्व किया।
इस सप्ताह के राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग कार्यक्रम का विषय सड़क सुरक्षा था, जिसे पिछले महीने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने लॉन्च किया था।
अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा, “मैं कई साल पहले जब से फिट इंडिया अभियान शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ी हूं। यह भारतीय खेल प्राधिकरण की एक शानदार पहल है। मुझे लगता है कि फिट इंडिया अभियान ही एकमात्र तरीका है, जिससे हम खेल और फिटनेस संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं, इससे भारत प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में और अधिक पदक जीत सकेगा। हमें फिटनेस संस्कृति से शुरुआत करनी होगी। यहीं पर फिट इंडिया एक शानदार योगदान देता है। संडे ऑन साइकिल एक शानदार पहल है। हम रविवार को आराम से साइकिल चलाने के लिए समय निकाल सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सड़क सुरक्षा खास तौर पर साइकिल चालकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हर साल बड़ी संख्या में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है क्योंकि वाहन चालक सड़क पर साइकिल चालकों के बारे में जागरूक नहीं होते हैं। साइकिल चालकों को हेलमेट और घुटने और कोहनी के गार्ड जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनने चाहिए। मैं सभी मोटर चालकों से आग्रह करूंगी कि वे सड़कों पर साइकिल चालकों के प्रति जागरूक रहें और ख्याल रखें। कृपया सुरक्षित तरीके से साइकिल चलाएं।”
मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने गोल्फ कोर्स रोड, एआईटी चौक, आर्य समाज रोड और मिलेनियम सिटी सेंटर से होते हुए लेजर वैली पार्क तक 20 किलोमीटर की राइड पूरी की। उन्होंने नारा दिया, “प्रदूषण को पंच और ड्रग्स को राइट हुक, क्योंकि रविवार को साइकिलिंग करनी है।”
उन्होंने आगे कहा, “फिट इंडिया की यह एक बेहतरीन पहल है। मैं लंबे समय के बाद साइकिल चलाकर बहुत खुश हूं। साइकिल चलाने के कई फायदे हैं, जिसमें घुटनों की अच्छी स्थिति, मांसपेशियों की ताकत और शामिल है। यह आपके दिल और फेफड़ों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। चाहे आप युवा हो या बूढ़े, साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।”
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस), पटियाला में 80 से अधिक सवारों ने साइकिलिंग इवेंट के लिए ठंड की स्थिति और घने कोहरे में 11 किमी की दूरी पूरी की। प्रतिभागियों में प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारी, कोच, डिप्लोमा ट्रेनर और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) के एथलीट शामिल थे।
क्षेत्रीय केंद्र गांधीनगर में भारतीय डाक विभाग के 50 राइडर्स ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया, जबकि बिहार रेजिमेंट की 15वीं बटालियन के 50 राइडर्स ने आरसी कोलकाता में साइकिल चलाई। एनसीओई सोनीपत ने खेलो इंडिया सेंटर (केआईसी) और खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त अकादमियों (केआईएए) सहित 10 स्थानों पर महिला योद्धाओं की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया।
युवा हॉकी एथलीटों के साथ-साथ सब जूनियर विश्व चैंपियनशिप खिलाड़ी तमन्ना और रवीना ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय राज्यों में भी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। इससे पहले साइकिलिंग इवेंट में भारतीय सेना के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस और सिमरन शर्मा (पैरा वर्ल्ड चैंपियन) जैसे प्रमुख खेल सितारे भाग ले चुके हैं।
यह अभियान देश भर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पर्यावरण को लेकर भी अलर्ट करता है।
युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और माई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम पूरे देश के कई केंद्रों (एनसीओई) के साथ ही खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में एक साथ आयोजित किए जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 9:11 PM IST