राजनीति: सिंधु जल संधि निलंबन पर कुशविंदर वोहरा बोले 'पाकिस्तान को होगी दिक्कत'

सिंधु जल संधि निलंबन पर कुशविंदर वोहरा बोले पाकिस्तान को होगी दिक्कत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए। इसमें सिंधु जल संधि भी है, जिसे सरकार ने फिलहाल निलंबित कर दिया है। इस संधि के निलंबित होने के बाद से देशवासियों के मन में एक सवाल चल रहा है कि इस संधि के निलंबित होने से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा। दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि के क्या मायने हैं और पाकिस्तान को कितना नुकसान उठाना होगा।

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए। इसमें सिंधु जल संधि भी है, जिसे सरकार ने फिलहाल निलंबित कर दिया है। इस संधि के निलंबित होने के बाद से देशवासियों के मन में एक सवाल चल रहा है कि इस संधि के निलंबित होने से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा। दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि के क्या मायने हैं और पाकिस्तान को कितना नुकसान उठाना होगा।

इस बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने शनिवार को केंद्रीय जल आयोग के पूर्व प्रमुख कुशविंदर वोहरा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि निलंबन के बाद हम बाध्य नहीं हैं कि हम पड़ोसी देश पाकिस्तान को जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत अब तक हम कुछ चीजों को लेकर बाध्य थे। लेकिन, हमें सबसे पहले यह जानना भी जरूरी है कि इस संधि के तहत कौन-कौन सी नदियां हैं। उन्होंने कहा कि इस संधि के अंदर छह नदियां हैं। रावी, ब्यास और सतलुज उसका पूरा पानी भारत के लिए है। इसके अलावा सिंधु, झेलम और चिनाब का ज्यादातर पानी पाकिस्तान के लिए है।

उन्होंने कहा कि 1960 में यह संधि हुई। जिसमें कुछ बाध्यता थी। लेकिन, संधि के निलंबन के बाद अब कोई बाध्यता नहीं है। अब निलंबन के बाद डाटा शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। भारत-पाक के कमीशन के बीच मीटिंग नहीं होगी। इसके अलावा पाकिस्तान से भी लोग यहां पर देखने के लिए आते थे कि कौन-कौन से प्रोजेक्ट यहां चल रहे हैं अब उसकी भी कोई जरूरत नहीं होगी। हम जो प्रोजेक्ट बनाते थे उसे लेकर भी उन्हें जानकारी देनी होती थी। पाकिस्तान आम तौर पर हमेशा की तरह हमारे प्रोजेक्ट्स में खामियां निकालता था। लेकिन, अब वह जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी। मानसून के दौरान, भारत सिंधु नदी प्रणाली के भीतर बाढ़ की स्थिति के बारे में पाकिस्तान को कोई अपडेट नहीं देगा।। मुझे लगता है कि जब तक यह सिंधु जल संधि निलंबित रहेगी, तब तक पाकिस्तान को परेशानी होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story