अपराध: झारखंड धनबाद से चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

झारखंड  धनबाद से चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
झारखंड एटीएस की टीम ने शनिवार को एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस और आईएसआईएस से जुड़े हैं।

रांची, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड एटीएस की टीम ने शनिवार को एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस और आईएसआईएस से जुड़े हैं।

झारखंड एटीएस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), आईएसआईएस और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग राज्य के युवकों को अपने नेटवर्क में जोड़ रहे हैं, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं। इसके साथ ही धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का भी संचालन कर रहे हैं।

जांच में यह भी पता चला कि इन प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित लोग धनबाद जिले में अवैध हथियार के व्यापार के साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

इस सूचना के बाद शनिवार को धनबाद जिले में संदिग्ध स्थानों की तलाशी और छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी गुलफाम हसन (21), भूली थाना क्षेत्र निवासी आयान जावेद (21), इसी क्षेत्र की निवासी शबनम परवीन (20) और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी भूली निवासी मो. शहजाद आलम (20) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान टीम को काफी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज और किताबें भी बरामद हुईं। इसको लेकर एटीएस ने रांची में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई करते हुए संगठन को प्रतिबंधित घोषित कर दिया था। इसके प्रतिबंधित होने के बाद देश में संगठन के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story