राजनीति: इंडिया गठबंधन में मतभेद नहीं, इमरान मसूद के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता अवधेश प्रसाद

इंडिया गठबंधन में मतभेद नहीं, इमरान मसूद के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता  अवधेश प्रसाद
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के खिलाफ बना इंडिया गठबंधन आए दिन कमजोर होता जा रहा है। कांग्रेस के सांसद इमरानव मसूद ने गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के सपोर्ट की वजह से समाजवादी पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव जीत कर दिखाए।

अयोध्या, 18 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के खिलाफ बना इंडिया गठबंधन आए दिन कमजोर होता जा रहा है। कांग्रेस के सांसद इमरानव मसूद ने गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के सपोर्ट की वजह से समाजवादी पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव जीत कर दिखाए।

जब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। इंडिया गठबंधन देश की तमाम समस्याओं को लेकर बना था। गठबंधन में सब कुछ ठीक है। इस गठबंधन का मकसद देश में बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाना है। सदन में सत्ता पक्ष की ओर से बाबा साहेब का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और इस देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच अधिकारियों की नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर सपा सांसद ने कहा, "मैं अपने नेता के बयान का समर्थन करता हूं। मैं खुद को उनके विचारों से जोड़ता हूं। वह हमारे नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि चुनाव में जो अधिकारी और कर्मचारी हैं वे अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे।

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव कराए।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अपने प्रत्याशी यहां उतारे हैं। दोनों दलों का दावा है कि यहां पर उनकी जीत होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story