राजनीति: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सीएम चेहरे को सार्वजनिक मंच पर डिबेट के लिए किया आमंत्रित
![अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सीएम चेहरे को सार्वजनिक मंच पर डिबेट के लिए किया आमंत्रित अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सीएम चेहरे को सार्वजनिक मंच पर डिबेट के लिए किया आमंत्रित](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501113298796.jpg)
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह कहा है कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा दिल्ली के सीएम के लिए रमेश बिधूड़ी के नाम पर मोहर लगा रही है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को जनता के बीच सार्वजनिक मंच पर अपने साथ डिबेट के लिए आमंत्रित किया है और कहा है कि वह आकर अपना विजन और अपने 10 सालों के काम जनता को बताएं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव लगभग नजदीक आ गए हैं और चुनाव में सब लोग जानना चाहते हैं किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है। आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू से ही यह जगजाहिर था, पूरी पार्टी ने निर्णय लिया था और मेरे नाम के ऊपर सहमति थी कि अरविंद केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होंगे। भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं चल रहा था। कल उनकी सीईसी की मीटिंग हुई है (सेंट्रल इलेक्शन कमेटी) और सूत्रों से पता चला है कि उस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी ने शायद निर्णय लिया है कि रमेश बिधूड़ी भारतीय जनता पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे।
केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। मैं भारतीय जनता पार्टी के सीएम उम्मीदवार बनने के लिए तहे दिल से रमेश बिधूड़ी को बधाई देना चाहता हूं। मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि रमेश बिधूड़ी बताएं कि उन्होंने 10 साल सांसद के तौर पर दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किया। वह दिल्ली की जनता को बताएं कि उनका विजन क्या है। दिल्ली को लेकर वह और क्या-क्या काम करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है जब उनके नाम का औपचारिक रूप से ऐलान हो जाएगा तो जनतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मैं यह भी चाहूंगा कि नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद दिल्ली और देश के लोगों के सामने, सारे मीडिया के सामने, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के जो भी सीएम कैंडिडेट होंगे, उनके बीच में एक सार्वजनिक डिबेट होनी चाहिए। जिसमें जनता देख सके कि वोट किसको देना है। इसने क्या काम किया, उसने क्या काम किया। इसका क्या विजन है उसका क्या विजन है। उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे। एक-दो दिन में शायद रमेश बिधूड़ी के नाम का औपचारिक ऐलान हो जाएगा। उसके बाद फिर हम आगे देखते हैं, क्या होता है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 5:49 PM IST