राजनीति: सतारा और पाटन में धमकी को लेकर शरद पवार को किसी ने दी गलत ब्रीफिंग शंभूराज देसाई

सतारा और पाटन में धमकी को लेकर शरद पवार को किसी ने दी गलत ब्रीफिंग  शंभूराज देसाई
महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं शिवसेना नेता शंभुराज देसाई बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा क‍ि शरद पवार को किसी ने गलत ब्रीफिंग किया है, सतारा और पाटन में शांतिपूर्ण स्थिति है।

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं शिवसेना नेता शंभुराज देसाई बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा क‍ि शरद पवार को किसी ने गलत ब्रीफिंग किया है, सतारा और पाटन में शांतिपूर्ण स्थिति है।

शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने कहा, "हमने न्यूज़ में देखा कि शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। पवन चक्की मामले को लेकर उन्होंने बात की। मीडिया के अनुसार बीड, सातारा और पाटन के नाम का जिक्र किया। पाटन हमारा क्षेत्र है, जहां से चौथी बार मैं चुनकर आया हूं। पाटन में पिछले चार-पांच साल में एक भी शिकायत नहीं आई है। सतारा और पाटन में शांतिपूर्ण स्थिति है। जिसने में भी शरद पवार को ब्रीफ किया है, उसने सतारा और पाटन के बारे में गलत ब्रीफिंग दिया है।"

उन्होंने शरद पवार को निवेदन किया है कि अगर वो फैक्ट जानना चाहते हैं तो मैं वहां से निर्वाचित जनप्रत‍िन‍िध‍ि होने के कारण उनको फैक्ट बता सकता हूं। वो वहां के लोकल पुलिस से भी जानकारी ले सकते हैं। मैं उनको भरोसा दिला सकता हूं कि वहां पर किसी को भी डराने और धमकाने का मामला नहीं है।

एचएमपीवी वायरस को लेकर उन्होंने कहा हमारे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर मीटिंग की है। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है। जो भी बचाव करना है, उसको महाराष्ट्र सरकार कर रही है, इसको लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है।

एनसीपी (एसपी) का दावा कि महायुति उनके सांसदों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसपर शिवसेना नेता ने कहा, यह उनकी बात है। इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। यह उनके पार्टी का आंतरिक मुद्दा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story